Website kaise banaye: सिर्फ 5min में बनाए professional website.

5/5 - (1 vote)

website kaise banaye: क्या आप एक Website बनाना चाहते हैं अगर हां तो चलिए जानते हैं कि कैसे एक अच्छी website बनाए।

काफी लोगो का एक सपना होता हैं कि वो अपने business को online ले जाए उसके लिए उन्हें एक website चाहिए।website की मदद से अपने brands को काफी तेजी से grow कर सकते हैं ।Website की मदद से brand तो grow होता ही हैं साथ में sales भी generate होती हैं।

यदि आप किसी विशेष चीज में expert हो और लिखने का भी काफी शौक रखते हो तो आप अपने ज्ञान को लोगो के साथ website की मदद से आसानी से share कर सकते हैं।

सभी लोगो का अपना अपना view point होता हैं कि वो वेबसाइट क्यो बनाए ,कुछ लोग business को online ले जाना चाहते हैं तो कुछ लोग blogging करना और कुछ अपने शौक के लिए बनाते हैं।

Website किसी भी तरीके का हो सकता है जैसे कि

  1. News website
  2. Online store website
  3. Business websites
  4. personal website
  5. Social sites

आज से 15 साल पहले website बनाना काफी मुश्किल काम था।यदी आप website बनाना चाहते तो आपको सबसे पहले coding language मालूम होना जरुरी होता था जैसे की उदहारण के लिए Full Stack Developer Course। बिना coding language के वेबसाइट build करना नामुमकिन था।लेकिन आजकल वेबसाइट बनाना बच्चो का  खेल हो गया क्योंकि तरह तरह की CMS आ चूकी है। इसकी मदद से पूरे website को easily control कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें

Website क्या हैं?

किसी भी विषय में जानकारी देने वाले ढेर सारे webpages को website कहते हैं।इसमे आपको article ,videos और Images के संग्रह एक साथ देखने को मिलेगे।

यदी आप चाहते हैं कि फ्री में website बनाना तो फ्री में बनाए या अपना खुद का CMS लेकर professional website बना सकते हैं।

Free में website कैसे बनाए?

बहुत लोगो के पास professional वेबसाइट बनाने के लिए पैसे नहीं होते है।अब वे लोग ढूढते है कि free में website कैसे बनाए।

चलिए जानते हैं कि free में website कैसे बनाए।उसके लिए आपको एक gmail account बनाना होगा।Gmail account create करने बाद कुछ steps को follow करना होगा जो कि नीचे बताया गया हैं।

  1. Google Search करें blogger.com
  2. वेबसाइट दिखने के बाद आपको इस वेबसाइट पर click करना हैं।
  3. फिर create your blog पर click करें।
  4. अपना gmail id डालकर sign up करें।
  5. फिर continue पर click करें।
  6. अब create new blog  पर click करें।

Create new blog में जाने के बाद आपको अपना title चूनने को बोला जाएगा।Title वही दे जिस विषय में आप blog बनाना चाहते हैं।

Title के नीचे आपको अपना blog address चूनना हैं।Blog address का मतलब होता है website url.
वेबसाइट url ऐसा चूने जो आपके website के title से मिलता जुलता हो।

आखिरी में आपको theme चूनना हैं जो कि आपके website को आकर्षित बनाए।

अब आपको create blog पर click करके आगे बढना हैं।
यहाँ आपका free में website create हो गया और आपका website url कुछ इस तरह का होगा website.blogspot.com.

अगर आप website url कुछ इस तरह abc.com चाहते हैं तो आपको custom domain खरीदकर लगाना होगा।

जरूर से जरूर देखें: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये

Professional website kaise banaye

अगर आप एक professional website बनाना चाहते हो और उससे पैसे कमाना चाहते हो तो उसके लिए आपको कुुुछ चीजो की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपकों कुछ investment करने की जरूरत पड़ सकती हैं।यदी आप long term plan के साथ चल रहे हो तो आपको जरुर professional website के साथ जाना चाहिए।

आज के समय में जितने भी blogger हैं जो वेबसाइट से पैसे कमाते हैं वो पूरी तरह से professional website का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आपको एक professional website बनाना है तो इन चीजो की जरूरत पड़ेगी।

1.Domain Name खरीदे

अगर एक professional वेबसाइट बनाना है तो सबसे पहले आपको एक domain name खरीदना होगा।

Domain क्या होता हैं?

किसी भी website को पहचान देने के लिए domain name जरुरी होता हैं।जो आपकी website का url होता हैं उसी को domain name कहते हैं।

Domain name कुछ भी हो सकता है जैसे कि आपके कम्पनी का नाम, आपका खुदका नाम ,या तो अन्य कुछ भी जो आपकी इच्छा हो।

एक अच्छा Domain name खरीदने से पहले उसका निर्णय लेना आवश्यक हैं क्योकि एक बार इसे ले लिए तो दुबारा बदलना असंभव हैं।ध्यान रहे कि एक unique नाम का ही domain name ले जिससे आपकी website को अलग पहचान मिले।

Domain कैसे खरीदे?

Domain name रजिस्टर करने के लिए काफी सारी कम्पनियां हैं।इसे आप कोई भी जगह से खरीद सकते हो।सारी ही कम्पनियाँ अपने अपने rate पर कुछ आँफर देकर बेचती हैं।सबसे famous और reputed डोमेन के रुप में
.com को माना जाता है।

कुछ company जिससे domain खरीद सकते हो।

  1. Google
  2. Godaddy
  3. Bigrock
  4. Namecheap
  5. Hostinger

step by step जानेगे हैं कि कैसे Godaddy से domain खरीदे।

website kaise banaye
source: godaddy.com
  • सबसे पहले Google में जाकर सर्च करे godaddy.com,पहली website में click करें।
  • Type करे एक domain name जिस नाम से आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं।ये करने के बाद सर्च करे कि इस नाम से domain available है कि नही।
  • मैं recommend करूगा कि .com का ही domain name ले। .com domain की authority काफी high होती हैं।
  • अगर उस नाम का domain हो तो तुरंत ही add to cart पर click करें।
  • अगर आपने sign up नही किया हैं तो sign up करले।उसके बाद अपना नाम, पता debit या credit card detail डालकर checkout कर ले।

अगर आप coupon codes डालेगे तो आपको कुछ रुपए का फायदा होगा।

2.Hosting को खरीदे 

Hosting को server भी बोल सकते हैं क्योकि इसमे आपके website की सारी data को store करके रखा जाता हैं।जितने भी बडी़ बड़ी website हैं वो किसी न किसी hosting का उपयोग करती हैं।

अगर आप shared hosting या cloud hosting खरीदते हैं तो उसमे आपको cpanel दिया जाता है जिसकी मदद से आप पूरे website को आसानी से manage कर सकते हैं।

यदी आप किसी भी hosting का चुना़व अभी करते और बाद में बदलना चाहते हैं तो उसे आप आसानी से कर सकते हैं।

Hosting कैसे खरीदे ?

Hosting खरीदने के लिए पहले आपको चुनाव करना पड़ेगा कि आप किस तरह की hosting लेंना चाहते हैं जैसे कि
shared hosting या Cloud hosting, मेरा सुझाव यही रहेगा कि आप shared hosting ले क्योंकि cloud hosting बड़े website के लिए use किया जाता हैं।

Shared hosting से आप अच्छी खासी traffic को आसानी से manage कर पाओगें।

अगर आप shared hosting खरीदते हो तो लगभग 250 से 300 रुपए तक monthly charge pay करना पड़ेगा जो कि cloud hosting से काफी सस्ता हैं।

कुछ company है जहा से आप अच्छी web hosting खरीदे सकते हैं।

  1. A2 Hosting
  2. Bluehost
  3. Siteground
  4. Resellerclub
  5. Bigrock
  6. Namecheap
  7. Hostinger
  8. Histinger

Step by step जानेगे की कैसे webhosting खरीदे।
Step 1: choose करे की कहा से hosting खरीदना हैं
अगर मेरी माने तो bluehost hosting ले क्योंकि ये cheap और best hosting कम्पनी हैं।इसकी service काफी अच्छी है आपकी website कभी भी down नही होगी।

website kaise banaye
source: bluehost

Step 2:Click on Buy hosting

Step 3:Get started पर click करें

Step4:plan select करें।

  1. Basic
  2. Plus
  3. Choice plus
  4. Pro

आप शुरुवाती Basic plan के साथ ही शुरु करे।

Step5:Basic plan को select कर आगे बढे ,अब अपना जो domain name register किया था उसे यहा पर डाले और continue पर click करें।

Step6:अब अपना पूरी detail को डाले जैसे कि नाम पता और debit या credit card detail आदी और submit कर दे।

Hosting खरीदने के कुछ minutes बाद आपके registered email पर पूरी cpanel login details दिया जाएगा।

Hosting और Domain खरीदने के बाद दोनों को connect करना होता हैं।इसे हम अगले step website development में जानेंगे।

जरूर देखें:

3.Website development

Domain और Hosting खरीदने के बाद अब आपकों website develop करना होता हैं।Website बनाने के लिए सबसे पहले आपको Godaddy के domain को bluehost के hosting के साथ connect करना होगा।इसके लिए आपको Godaddy के एकाउंट में login होने के बाद DNS पर click करना हैं। 

नीचे जाने के बाद nameserver वाले section पर custom nameserver चूनना होगा।अब आप अपने bluehost account पर जाए,login होकर domain वाले section में जाकर bluehost nameserver copy करे।

Bluehost nameserver को Godaddy में custom nameserver में paste करदे।कुुुछ समय बाद आपका hosting और domain एक दूसरे से connect हो जाएगा।

Hosting और domain दोनो खरीदने के बाद आपको अपना hosting के cpanel में login हो जाना हैं। अब आपको CMS install करना हैं, बहुत सारे CMS होते हैं जैसे कि WordPress, Jhoomla इत्यादि।

सबसे आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला CMS WordPress हैं जो कि लाखों blogger इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।इसलिए हमलोग WordPress को install करेंगे।

चलिए step by step जानेगे कि WordPress कैसे install करना हैं।

  • सबसे पहले अपने hosting के cpanel पर login होना हैं। 
  • cpanel पर login होने के बाद आपको softaculous app installer पर click करना हैं।
  • Click करने के बाद आपको एक WordPress का icon(W) दिखेगा जिसमे आपको click करना हैं।
  • अब अगले पेज में आपको WordPress install करने का option मिलेगा।यहाँ आपको install now पर click करना हैं।
  • अब आपको एक form मिलेगा जिसे आपको भरना है।
  • Choose protocol:अगर आपने hosting के साथ ssl certificate buy किया हैं तो यहाँ https को चूने क्योंकि https आपके website को secure रखता हैं।

Choose domain:यहां आपको आपके domain name को चूनना है जिसपर आप WordPress install करना चाहते हैं।

अगर आपने multi hosting domain खरीदी तो एक से ज्यादा का option दिखेगा लेकिन यहाँ आपको वही domain चूनना है जिसपर  website बनाना हैं। 

  • Indirectory: इसे खाली छोड़ दे।
  • Site name: यहाँ आपको website का Title लिखना हैं। इसे आप बाद में बदलना चाहे तो बदल सकते हैं।
  • Site description: यहाँ आपको अपने website की description को लिखना है।आप का वेबसाइट किस विषय में हैं।इसे भी आप बाद में चाहे तो बदल सकते हैं।
  • Enable multisite: इसे आप ऐसे ही छोड़ दे।
  • Admin username: Username में आप कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।चाहे तो email id का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Admin password: Password को मजबूत रखे ताकि कोई भी लोग आपके website hack न कर पाए।
  • Admin email: Email id वही दे जो आपका primary email id हो क्योकि इसमें आप पूरी website की गतिविधियों को आसानी से देख सकते हैं।

ये सब भरने के बाद आखिरी में आपको install पर click कर देना हैं।थोडी़ देर बाद आपको WordPress login credentials दिखाई देगा जिसकी मदद से आप आसानी से WordPress में login हो जाओगे।

WordPress में login होने के बाद अब आपको अपनी website को customize करना हैं।

Website Customization

Install theme:अब आपको सबसे पहला काम करना है कि एक अच्छा सा theme चूनना जिसमे आप navigation कुछ आसानी से कर पाओगे।

अगर news related website बना रहे हो तो News वाली theme को चूने और यदी e-commerce की बना रहे हो तो e-commerce वाली theme को चूने।

  • Install plugins: ये सब करने के बाद अब आपको plugin को install करना हैं।जैसेकि yoast,social share आदी।
  • Create pages: अब page वाले section में जाकर कुछ pages को बनाना हैं जैसेकि Privacy policy, About us और Contact us.
  • Create post: पूरी website बनाने के बाद अब आप पोस्ट create कर सकते हैं।

Website Kaise Banaye (Video)

FAQs on Website Kaise Banaye

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते हैं?

यदि आप एक professional web developer बनना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे जो कि domain और hosting को खरीदने के लिए होते हैं लेकिन अगर आप फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वह काम भी आप कर सकते हैं।Free website बनाने के google के platforms हैं जैसे कि google site और blogger. इन दिनों के माध्यम से website free में बना सकते हैं।

Website बनाने में कितने पैसे लगते हैं?

वेबसाइट बनाने के लिए मुख्यत दो चीजो कि जरूरत पड़ती हैं एक Domain और दूसरा Hosting जो लगभग 3000 हज़ार रुपए में खरीदा जा सकता हैं।इस खर्चे में आप एक professional website बना सकते हैं।

Website की जरूरत कहा पड़ती हैं?

यदि आपका कोई business हैं जिसे आप online ले जाना चाहते हैं तब आपको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ती हैं।वेबसाइट की मदद से अपने brand और product को आसानी से worldwide ले जा सकते हैं।इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो उस condition में भी website की जरूरत पड़ती हैं।

Website में traffic कहा से मिलते हैं?

Website बनाने के बाद उसे search engine जैसे कि Google, Bing इत्यादि में रैंक कराने पड़ते हैं।वेबसाइट रैंक करवाने के लिए वेबसाइट की seo करने की जरूरत होती हैं।यदि आप अपने website की seo अच्छे से करेंगे तो आपका वेबसाइट भी रैंक करने लगेगा।

Conclusion

दोस्तों ऊपर हमलोगो ने पूरी विस्तार से समझा कि कैसे एक website को हम बना सकते हैं।चलिए जानते हैं कि क्या क्या चीज हमलोगो ने इस topic में सिखा हैं।

  • Website क्या हैं?
  • Free website कैसे बनाए ?
  • Professional website kaise banaye ?
  • Domain कैसे खरीदे?
  • Hosting कैसे खरीदे?
  • Domain hosting कैसे Connect करें?
  • WordPress customization?

अगर आपका budget नही हैं कि एक professional website कैसे बनाए तो आप free में भी website बनाकर एक professional look दे सकते है अगर उसमें आप एक custom domain लगा देते हैं तो और बाद में चाहे तो hosting buy करके migrate कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

Share with your friends

2 thoughts on “Website kaise banaye: सिर्फ 5min में बनाए professional website.”

Leave a Comment