2024 में Ghar baithe paise kaise kamaye | घर बैठे पैसे कैसे कमाए – जाने कुछ बेहतरीन तरीके

Rate this post

Ghar baithe paise kaise kamaye-आज हमलोग यहाँ घर बैठें पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में जानेंगे जो आप इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं।ऐसे तो घर बैठे online paise कमाने के कई सारे उपाय हैं लेकिन कुछ genuine तरीकों के बारे में जानेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप वास्तविकता में घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

घर बैठें पैसे कमाने के लिए आपके पास mobile या laptop होना अनिवार्य हैं।यदि आपके पास Mobile या Computer मौजूद हैं तो आप आसानी से घर बैठें पैसे कमा सकते हैं।इस digital युग में घर बैठें पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं हैं।लाखों लोग घर बैठें अच्छे खासे पैसे earn कर रहे हैं।चलिये घर बैठें पैसे कमाने के सारे तरीकों के बारे जानेंगे।

Table of Contents

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आज के युग में घर पर रहकर ही एक अच्छे amount of money को earn करना कोई मुश्किल काम नहीं हैं।आज बहुत से लोग घर पर रहकर ही large amount of money earn कर रहे हैं।यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो आपको इस article को पूरा पढ़ना होगा।यहाँ हमलोग पैसे कमाने के actual तरीकों के बारे में बताएंगे जो आप घर बैठे ही कर सकते हैं और अच्छा खासा amount earn भी कर सकते हैं।

चलिये उन सारे तरीके के बारे में जानेंगे।

Youtube से घर बैठे पैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

क्या आपको पता हैं कि youtube भी online पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया हैं।आजकल के लोग दिन भर youtube में तरह तरह के videos देखते हैं।Youtube में करोड़ों लोग रोजाना मनोरंजन या जानकारी के लिए वीडियो देखने को आते हैं।

क्या आपको पता हैं कि यह video कहा से आता हैं?

इन video को आप और हम जैसे लोग ही youtube में as a creator upload करते हैं।जो भी जानकारी को आप हासिल करना चाहते हैं वो कोई न कोई अन्य creator के द्वारा upload किया गया content होता हैं जो आप आसानी से देख सकते हैं।Content जितने भी देखते हैं उनके बीच में कुछ ads दिखते हैं जिस पर आप और हम जैसे लोग click करते हैं जिससे की video creators को earning होती हैं।

Youtube में अच्छे खासे income करने के लिए कई सारे तरीके उपलब्ध हैं जैसे कि video monetization, sponsorship, affiliate marketing इत्यादि होता हैं।

यदि आप एक अच्छे बड़े creator बन जाते हैं।इसका मतलब हैं कि यदि आपके videos में लाखों में views आने लग जाए तो आपकी earning भी अच्छी खासी होने लग जाएगी।

यदि आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप youtube channel

Facebook से घर बैठे पैसे कमाए

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

यदि आप घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं तो आप facebook के तरफ जा सकते हैं।

क्या आपको पता हैं कि facebook से भी आप पैसे कमा सकते?

यदि नही जानते हैं तो मैं आपको बता दु की facebook से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे कि facebook monetization, facebook influencer इत्यादि।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक facebook page की आवश्यकता होती हैं।सबसे पहले आप एक फेसबुक पेज बनाए और फिर उसको धीरे धीरे grow करने का काम करें।Facebook page में followers और views बढ़ाये।जैसे जैसे आपको पेज grow होने लग जाये तो आप facebook monetization के लिए apply कर दे।

यदि आपका page पूरी guidelines को follow करता हैं तो page monetised हो जाएगा और आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।

Blogging से घर बैठे पैसे कमाए

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

अगर घर बैठे पैसे कमाने के तरीको को ढूंढ़ रहे हैं तो आप blogging की शुरुवात कर सकते हैं।Blogging घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका माना जाता हैं।हम जैसे लोग घर बैठे पैसे कमाने के अलग अलग तरीके को ढूंढते रहते हैं।इन तरीकों में से एक सबसे अच्छा तरीका blogging को माना जाता हैं।यदि आप real में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप blogging की शुरुवात कर सकते हैं।

इन आधुनिक युग में blogging career में एक बेहतरीन जीवन जी सकते हैं।कई ऐसे भी famous blogger ऐसे भी हैं जो महीने के 10 लाख रुपए तक कमा रहे हैं।

Blogging के लिए जरूरी क्या क्या चीज़ हैं।

  • Internet Connection
  • Smartphone
  • Website

Blogging क्या होता हैं?

Blogging online पैसे कमाने का सबसे अच्छे तरीको में से एक तरीका माना जाता है।Blogging में अपनी knowledge को as an article लिखकर share करते हैं।Blogging में आप अपनी knowledge को लिखकर दूसरों तक पहुचाँते हैं।

जिस भी topic में आपको अच्छा interest हैं उस topic से related एक website बनाये और उससे related article को regular basis पर publish करें।अपने Website में seo optimsed article को अच्छे से लिखें और regular basis पर publish करें।जैसे जैसे website अपनी रफ्तार पकड़ने लग जाए वैसे वैसे आपकी earning बढ़ती जाएगी।

Blogging से घर बैठे पैसे कैसे कमाते हैं?

Blogging से घर बैठें पैसे कमाने के कई बेहतरीन तरीके उपलब्ध हैं जैसे कि

Affiliate marketing से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

Digital marketing की दुनिया में Affiliate marketing भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका माना जाता हैं।Affiliate marketing घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प माना जाता हैं।आप affiliate marketing करके एक अच्छे amount of money को earn कर सकते हैं।

किसी विशेष company जैसे कि Amazon, flipkart, Clickbank इत्यादि में affiliate से जुड़कर उनके product को sell कर सकते हैं।इस तरह से product selling करके आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते हैं।

Affiliate marketing से घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी affiliate network से join होना पड़ेगा।Affiliate network में join होने के बाद आपको किसी विशेष product को select करना होगा जिसे आप sell करना चाहते हैं।

product को select करने के पश्चात product के affiliate link को copy करें।Affiliate copied link को अब सभी माध्यम की through promote करें।

Products को Promote करने के free और paid दोनों तरीके उपलब्ध हैं।

Afffiliate product को promote कैसे करें?

जितने भी Affiliate product को promote करने के लिए आप facebook ads network, Google ads network, Social media marketing, facebook group, whatsapp group, twitter, instagram इनसब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Affiliate marketing में जल्दी result चाहिए तो आप social media marketing का इस्तेमाल कर सकते हैं।Social media marketing से result काफी जल्दी मिलता हैं।

Social media influencer से घर बैठें पैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

यदि आप Social media से ज्यादा जुड़ा हुआ रहते हैं तो आप regularly इसमें अपनी photo, message लोगों के साथ share करते रहें।यदि आप Regularly अपने social profile में post को update करते रहेंगे तो आपका social profiles धीरे धीरे grow करता जाएगा।जैसे जैसे आपके account में followers बढ़ते जाएगे वैसे वैसे आपका social profile grow होता जाएगा और एक दिन आप star बन जाएंगे।

मान के चलिए आपका instagram में एक account है और आप अपने instagram account में regularly कुछ न कुछ post करते हैं।यदि एकबार आपका post viral हो जाता हैं तो आपके followers भी अपने आप बढ़ जाएगा।जैसे ही आप अच्छे अच्छे photos or videos upload करना शुरू करते हैं तो आपके profile में engagement बढ़ता जाएगा।इन engagement की वजह से आप famous होते जाएगें।

यदि आपके social profile में लाखों में followers हो जाते हैं तो छोटे बड़े company या फिर business holders आपको sponsor ads के लिए approach करेंगे।

बड़े बड़े sponsors आपको sponsorship में अच्छे खासे रकम देते हैं।Sponsorship में रकम के तौर पर 5 लाख तक भी देते हैं।जितने भी Sponsors होते हैं वो आपके no. of followers और account के content की originality को देखकर देते हैं।

आप कुछ इस तरह से social media influencer बनकर भी पैसे earn कर सकते हैं।

Freelancing से घर बैठे पैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

जिस तरह से मोबाइल का इस्तेमाल करके घर बैठें पैसे कमाने के लिए Youtube, facebook इत्यादि होता हैं उसी तरह से आप freelancing jobs जैसे कि content writing, graphic design, web development, logo design इत्यादि करके भी पैसे कमा सकते हैं।

जितने भी Freelancing jobs हैं जैसे कि content writing, data entry, logo design, graphic design, virtual assistant, इत्यादि में से किसी भी एक particular job करके आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।यदि घर बैठे आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Freelancing jobs कर सकते हैं।

Freelancing के किसी भी एक skill को सीखकर आप आसानी से घर बैठें पैसे कमा सकता हैं।Freelancing में किसी particular job को complete करके आप daily के 10$ से 1000$ तक कमा सकते हैं।आप एक logo design जैसे freelancing job करके 20$ से 50$ तक कमा सकते हैं।Freelancing jobs पाने के लिए आप fiverr freelancer upwork जैसे popular site में जाकर job हासिल कर सकते हैं।

Captcha filling jobs से घर बैठे पैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

Captcha filling jobs का मतलब captcha code completing job हैं।यदि आप महीने के 10 से 20 हज़ार रुपए कमाना चाहते हैं तो captcha completing jobs कर सकते हैं।captcha complete करके आप 5$ से 10$ तक पैसे कमा सकता हैं।

Captcha में आपको different captcha code देखने को मिल जाएगें।एक Captcha code complete करने पर आपको कुछ cents दिए जाते हैं।इस तरह से आप दिन के 2 हज़ार captcha complete कर सकते है और उससे 5$ से 10$ dollar तक कमा सकते हैं।

Captcha job complete करने के कुछ महत्वपूर्ण websites.

दिए गए websites में से किसी भी site में जाकर captcha job की शुरुवात कर सकते हैं।

Virtual assistant से घर बैठें पैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

Virtual assistant भी घर बैठें पैसे कमाने का जानदार तरीका माना जाता हैं।कई ऐसे company हैं जो अपने काम को आसान बनाने के लिए virtual assistant जैसे job को करते हैं।

Virtual assistant उस तरह के जॉब को कहते हैं जिसमें आप किसी company या individual के कुछ महवपूर्ण काम जैसे कि Email handling, Website management, Meeting scheduling इत्यादि को एक विशेष outside person के तरह करते हैं।यह विशेष outside person को हमलोग Virtual assistant कहते हैं।

यदि आप part time या full time एक अच्छा काम करना चाहते हैं तो एक virtual assistant बन सकते हैं।इस काम को आप अपने mobile से ही कर सकते हैं।

Virtual assistant job के लिए कुछ popular sites:

इन sites में जाकर आप virtual assistant job को ढूंढ सकते हैं।

Online Tshirt Design करके घर बैठें पैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

यदि आपके पास Tshirt designing का एक अच्छा skill हैं तो आप Online T designing का काम आज से ही शुरू कर सकते हैं।आज के digital युग में Internet में कई ऐसे websites मौजूद हैं जहाँ Tshirt designing का काम आसानी से मिल जाएगा।

यदि आपके अंदर Tshirt Designing की थोड़ी सी भी skill है तो आप आज ही Tshirt designing का काम शुरू कर सकते हैं।जिस तरह का आपका Tshirt design होगा उस हिसाब आप अपना bid लगाए।

जितने ही दाम का bid आपके द्वारा लगाया जाएगा उसमें 10% से 20% का commision आपको pay किया जाएगा और बाकी का वो खुद रखेंगे।इस तरह से T shirt designing की मदद से घर बैठे daily के अच्छे खासे पैसे earn कर सकते हैं।

यहाँ हमलोग कुछ popular T shirt designing website के नाम जानते हैं जहाँ आप आसानी से daily T shirt designing का काम शुरू कर सकते हैं।

  • Customink.com
  • spreadshirt.com
  • Teespring.com
  • Bluecotton
  • Printfull
  • Redbubble
  • Teepublic
  • zazzle

Amazon से घर बैठें पैसे कैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

यदि आप घर बैठें online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप amazon का इस्तेमाल कर महीनों के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Amazon से पैसे कैसे कमाए?

Amazon से पैसे कमाने के कई सारे तरीके उपलब्ध हैं जैसे कि Amazon affiliate, Amazon turk इत्यादि कई सारे तरीके हैं।

Amazon से घर बैठें पैसे कमाने के लिए आप amazon affiliate marketing कर सकते हैं।Affiliate marketing करने के लिए आप amazon site उनके affiliate program जाकर signup कर ले।Sign up करने के बाद आप अपने पसंदीदा product को select करें जिसे आप बेचना चाहते हैं।

Product select करके उसके affiliate link को copy कर ले और फिर उस लिंक को whatsapp, facebook में शेयर करें।यदि कोई भी person आपके उस link से product purchase करता हैं तो आपको उसके कुछ percentage में commission pay किया जाता हैं।

इस तरह आप amazon से आसानी से घर बैठें पैसे कमा सकते हैं।

Intraday Trading से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

आजकल लाखो लोग intraday trading करते हैं और एक अच्छी income generate कर रहे हैं। Intraday trading stock market का ही एक income करने का source हैं। इसमे आप किसी भी stocks और indexes में पैसे लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

Trading शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से नॉलेज होना जरूरी हैं जैसे की candlestick patterns, chart patterns, price action इत्यादि। इन knowledge के बिना आप trading में केवल और केवल loss ही करेंगे। ट्रेडिंग में future and option से आप market downtrend पर भी पैसे कमा सकते हैं।

Trading Guide

Coaching Classes से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ghar baiithe paise kaise kamaye

अगर आप teaching का शौक रखते हैं तो आप घर बैठे coaching classes चलाकर पैसे कमा सकते हैं। Coaching classes में आप primary student को पढ़ा सकते हैं या फिर higher classes की knowledge हैं तो आप higher class को पढ़ा सकते हैं।

जिस class का students होगा उस हिसाब से आप पैसे charge कर सकते हैं। आप एकबार में 20-30 बच्चे तक पढ़ा सकते हैं। आप चाहे तो online भी coaching classes शुरू कर सकते हैं। Online coaching के लिए youtube, facebook, google meet इत्यादि का सहारा ले सकते हैं। कुछ इस तरह आप coaching classes से 50 हज़ार से लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

Refer & Earn करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ghar baiithe paise kaise kamaye

Internet में बहुत सारे ऐसे apps मौजूद हैं जिसको refer करके आप एक अच्छी amount ऑफ money earn कर सकते हैं। Internet में ऐसे ऐसे apps हैं जिसके एक referral पर 500 रुपए तक दिये जाते हैं। ऐसे कुछ example बताऊ तो वो हैं upstox, ICICI Direct, Groww इत्यादि हैं। इन apps से आपको एक referral के 500 रुपए तक pay किया जाता हैं।

इसके अलावा phonepe, Google pay, ysense, Winzo, इत्यादि हैं जो आपको अच्छे खासे referral देते हैं। चलिये कुछ apps की list देखते हैं।

App NameEarning Limit
IIFL SecuritiesUpto Rs. 500
YsenseUpto to $5
ZerodhaUpto Rs. 300
CREDUpto Rs. 100
TaskbucksUpto Rs. 25
GrowwUpto Rs. 1000
5PaisaUpto Rs. 200
CoinSwitch KuberUpto Rs. 400
Pocket MoneyUpto Rs. 160
CubberUpto Rs. 50
MeeshoUpto Rs. 1000
WinzoUpto Rs. 55

Meesho से घर बैठे पैसे कमाए

Meesho se ghar baiithe paise kaise kamaye

Meesho एक popular shopping साइट हैं। इस app के through आप reselling करके भी पैसे कमा सकते हैं। यहाँ से आप shopping भी कर सकते और साथ साथ reselling करके पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप meesho से कोई product pick करते हैं जिसे आप किसी दूसरे को sell करना चाहते हो तो उस product को आसानी से sell कर सकते हैं।

Meesho मे आप अपने हिसाब से price set कर सकते हैं वो भी एक अच्छे margin के साथ, margin आपका profit होता हैं जिसे आपको खुद set करना होता हैं। ध्यान रहे की margin इतना ज्यादा भी न हो जिससे product का price high हो जाए और customer उस product को खरीदने को राजी न हो।

चलिए steps by steps जानते हैं।

  • सबसे पहले उस product को pick करें जिसे आप बेचना चाहते हैं।
  • अब आप sell पर click करें।
  • अब आपको margin set करने को बोला जाएगा जिसे आप set कर ले।
  • अब आपको उस person का address डालना हैं जिसे आप बेचना चाहते हो।
  • Address डालने के बाद आपको order कर देना हैं।

कुछ इस तरह आप meesho से पैसे कमा सकते हैं। Meesho की सबसे खास बात यह हैं की यहाँ आपको delivery की भी tension लेने की आवश्यकता नहीं होती हैं।

Instagram से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ghar baithe paise kaise kamaye

अगर आप instagram use करते हैं तो आप instagram में video और photo देखने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हैं। Instagram मे लाखो करोड़ो लोग रोजाना आते हैं और उसमे कुछ लोग केवल मनोरंजन के लिए reels और photo डालते हैं और कुछ professional होते हैं जो अपने followers बढ़ाने के लिए रोजाना अच्छे अच्छे पोस्ट डालते हैं।

Instagram में पैसे कमाने के लिए बड़े बड़े creator followers बढ़ाते हैं और जब अच्छे खासे followers हो जाते हैं तो वो एक social media influencerकी तरह काम करने लग जाते हैं। Influencer बनने के बाद उन्हे छोटे बड़े brands को promote करने के लिए अवसर मिलते हैं। इसका मतलब की उन्हे brands sponsor करते हैं। इसके अलावा instagram reels monetise करके भी पैसे कमाते हैं।

एक beginner instagram से दो तरह से पैसे कमा सकता हैं लेकिन initially उन्हे अपने instagram में followers बसे बढ़ाना होगा।

Beginner Guide

Ghar Baithe Paise Kamane Wala App

Internet में हजारो apps हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इनमे से काफी सारे fake apps भी हो सकते हैं जो आपसे काम तो करवा ले लेकिन पैसे नहीं दे। आइये कुछ legid और genuine apps के नाम जानते हैं जिससे आप actual में पाईसे कमा सकते हाँ।

  • Meesho
  • Youtube
  • Facebook
  • Facebook
  • Taskbucks
  • Winzo
  • Amazon Mechanical Turk
  • Fiverr
  • Upwork
  • Instagram
  • Dream11
  • My11Circle
  • Upstox
  • Groww
  • Zerodha
  • Rozdhan
  • Pocket Money

ये सब कुछ important apps जिससे आप पैसे कमा सकती लेकिन इसके अलावा कई और भी apps हैं जिससे आप पैसे कमा सकती हैं।

गाव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

गाँव में घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। आज हजारो लोग घर बैठे काम कर रहे और एक अच्छी amount of money generate कर रहे हैं। Internet में बहुत सारे ऑनलाइन मेथड हैं जिससे एक आदमी अच्छा खासा पैसा बना सकता हैं। चलिये उन सारे तरीको को inbrief में देखते हैं।

  • Youtube Video
  • Facebook Page
  • Instagram Reel
  • Freelancing
  • Video Editing
  • Content Writing
  • App Delopment
  • Web development
  • Logo Design
  • Virtual Assistant
  • Onlne Data Entry
  • Blogging

ये सब कुछ अनोखे तरीके हैं जिसकी मदद से आप गाँव में घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए

जिस तरह एक पुरुष घर बैठे पैसे कमा सकता हैं कुछ उसी तरह एक महिला भी घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। घर बैठे पैसे कमाने के लिए महिलाओ को किसी भी तरह का हार्डवर्क करने की जरूरत नहीं होती हैं। चलिये कुछ काम के बारे जानते हैं।

Offline Work

  • Tution पढ़ाकर
  • सिलाई का काम करके
  • ब्युटि पार्लर खोलकर
  • छोटे मोटा उद्धोग खोलकर
  • योगा योगा चलाकर
  • चूड़ी का बिजनेस करके
  • Tiffin service provde करके

Online Work

  • Youtube video बनाकर
  • Facebook video बनाकर
  • Affilliate marketing
  • Refer & Earn
  • Survey site पर survey complete करके
  • Freelancing
  • Instagram reel बनाकर
  • Meesho के product करके
  • घर बैठे data entry job करके
  • Content writng करके

घर बैठे पैसे कमाने के फायदे

घर बैठे पैसे कमाने के के बहुत सारे फाड़े हैं। चलिये इन फ़ायदों को जानते हैं।

  • घर बैठे ऑनलाइन आप किसी भी country के लिए काम कर सकते हैं। और उनही country के currency में पैसे earn कर सकते हैं जो आपके लिए काफी pofitable होने वाला हैं।
  • घर बैठे काम करने का सबसे बड़ा benifit हैं की यहाँ आप खुद ही मालिक हैं जो आप अपनी इच्छा अनुसार बिना किसी के दबाव में काम कर सकते है।
  • यहाँ आप जितना मेहनत करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमाने की संभावना बढ़ेगी।
  • अगर आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाते हैं तो वो काम आप कही भी बैठकर कर सकते हैं।
  • घर बैठे एकबार में कई सारे काम कर सकते हैं।
  • अगर आप घर बैठे ऑनलाइन काम करना चाहते हैं तो आपके पास कई सारी opportunities हैं।

ये कुछ मुख्य फायदे हैं जो आपको घर बैठे काम करने पर मिलते हैं।

Ghar baithe paise kaise banaye Video

FAQ on ghar baithe paise kaise kamaye

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?

Mobile से घर बैठे पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जो हमलोग इस article में discuss कर चुके हैं।यदि आप घर बैठें एक अच्छे amount of money earn करना चाहते हैं तो आप दिए को steps को follow करें ताकि आप एक अच्छा amount earn कर सकें।

1000रु हर रोज कैसे कमाए?

एक हज़ार हर रोज कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे कि youtubing, blogging, freelancing, graphic design इत्यादि शामिल हैं।इन तरीकों को अपनाकर आप अच्छे रकम earn कर सकते हैं।

घर बैठें महीने का कितना रुपए कमा सकते हैं?

घर बैठे हर महीनें लाखों रुपए कमा सकते हैं।यदि आपको अपने काम में full dedication हैं तो आप घर बैठें महीने का अच्छा खासा रकम कमा सकते हैं।

ऑनलाइन घर बैठें महीनें के कितने रुपए कमा सकते हैं?

Online घर बैठें महीनें के हमलोग लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

क्या हम मोबाइल का इस्तेमाल करके घर बैठें पैसे कमा सकते हैं?

हाँ आप मोबाइल का इस्तेमाल करके घर बैठें अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।मोबाइल से घर बैठें पैसे कमाने के कई सारे तरीके उपलब्ध हैं जैसे Youtube, Freelancing, Content Writing, Logo Designing, इत्यादि कई सारे तरीके उपलब्ध हैं।इन तरीकों को apply करके आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते हैं।

200 रुपए रोज कैसे कमाए?

ऐसे तो बहुत से offline और online तरीके इंटरनेट में मौजूद हैं चलिये एकबार नजर डालते हाँ। Tution, captcha filling job, refer & refer के through, content writing करके, freelancing से, url shortening, intraday trading, micro task complete करके, logo design करके इत्यादी बहुत सारे रास्ते हैं।

कौन सा एप फ्री में real money देता हैं।

इंटरनेट मे बहुत सारें apps हैं जो free में money देता हैं जैसे की Surveyjunkie, mcent browser, ysense, pocket money, Inbox dollars इत्यादि।

रोज 500 रुपए कैसे कमाए app?

App जिससे आप रोजाना 500 रुपए कमा सकते हैं उन apps का नाम हैं। Winzo, Zupee, Dream11, Fiverr, Upwork, Upstox, इत्यादि।

भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला एप कौन सा हैं?

Winzo, Dream11, My11Circle, इत्यादि नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप हैं।

क्या गूगल फ्री पैसा देता हैं?

गूगल फ्री मे तो पैसा नहीं देता लेकिन गूगल के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं।

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा हैं 2023-24?

2023-24 में free में पैसा कमाने वाला ऐप हैं: Upstox, Meesho, Taskbucks, Ysense, Surveyjunkie, इत्यादि फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप हैं।

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा हैं?

Medical store, Restuarant, Cyber cafe with atal kendra, GST Suvidha kendra, कुछ सबसे अच्छा धंधा हैं।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा हैं?

12 महीनो चलने वाले बिज़नस के नाम हैं Cyber cafe with atal kendra, GST Suvidha kendra, Restuarant, general store, Junk food इत्यादि।

Conclusion

यहाँ हमलोग इस article में ghar baithe paise kaise kamaye उस विषय में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।यदि आप ghar baithe paise kamane के विभिन्न तरीकों को ढूंढ रहे हैं तो ऊपर दिए गए किसी भी एक तरीकों को apply कर सकते हैं।

यहाँ हमलोग सभी के सभी important money making ideas के बारे में विस्तार में बतलाने की कोशिश की हैं।यहाँ हमलोग इस article में पूरे विश्लेषण के साथ सभी money making ideas को बतलाया हैं।

यदि आप अपने मोबाइल का personal use के साथ साथ उससे पैसे भी earn करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए तरीकों को apply कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

Share with your friends

Leave a Comment